Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तस्करों से मिली भगत के चलते सिपाही निलम्बित

चित्तौड़गढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में नियुक्त एक सिपाही को मादक पदार्थ तस्करों के साथ मिलीभगत के आरोप के चलते पुलिस अधीक्षक ने आज निलम्बित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि भीलवाड़ा पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जिले के भूपालसागर थाने पर तैनात सिपाही रमेश राव को पिछले वर्ष पारसोली थाने पर नियुक्ति के दौरान तस्करों से सांठ गांठ के आरोप में निलम्बित करके मामले की विभागीय जांच कपासन के वृत्ताधिकारी को सौंपी गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की बीगोद थाना पुलिस ने गत वर्ष डोडा चूरा से भरा ट्रक पकड़ा था, लेकिन आरोपी फरार हो गये थे। पिछले दिनों उक्त मामले में भीलवाड़ा की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में बताया कि सिपाही रमेश राव ने डोडा चूरा भरवाने एवं वाहन निकालने में मदद की थी। इसके बाद रमेश राव भी एनडीपीएस मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने आरोपी बनाकर चित्तौडगढ़ पुलिस को तीन दिन पहले इसकी सूचना दी। उक्त सिपाही फरार बताया जा रहा है।
व्यास सुनील
वार्ता
image