Friday, Mar 29 2024 | Time 01:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विद्यालयों में बालसभाओं का आयोजन गुरूवार को

जयपुर 08 मई (वार्ता ) राजस्थान में सभी राजकीय विद्यालयों में गुरूवार को वृहद् बालसभाओं का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव डा आर वेंकटेश्वरन ने बताया कि विद्यालयों से जन-जुड़ाव के लिए सार्वजनिक स्थलों चौपाल, मजरा, ढाणी पर यह बाल सभाएं सुबह आठ से ग्यारह बजे तक आयोजित की जाएगी। राज्य स्तर पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जहां बालसभाओं में पहुंचकर सम्बलन प्रदान करेंगे वहीं जिला स्तर पर भी विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी इनमें भाग लेंगे। इस बार यह ऐतिहासिक है कि न्यायिक सेवा के अधिकारी भी जिलों में बालसभाओं में पहुंचकर इनमें सम्बल प्रदान करेंगे।
डा.वेंकटेश्वरन ने जिलों में बाल सभाओं के आयोजन के लिए विभिन्न अन्य विभागों से समन्वय रखते हुए उनमें अधिकाधिक जन-भागीदारी के लिए शिक्षा अधिकारियों को निर्दश दिए हैं। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि बालसभाओं में शैक्षिक, सह-शैक्षिक क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही विद्यालयों में सहयोग देने वाले स्थानीय भामाशाहों और पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image