Friday, Apr 19 2024 | Time 05:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामले में जयपुर में प्रदर्शन

जयपुर 10 मई (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामले में सामाजिक संगठन भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) से कराने तथा आरोपियों को फांसी दिये जाने की मांग की।
मामले को लेकर भीम आर्मी ने अल्बर्ट हाल से मार्च निकाला और सिविल लाइंस फाटक पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अलवर दुष्कर्म मामले में लापरवाही के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, मामले की सीबीआई जांच और आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास के सामने जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें सिविल लाइंस फाटक पर रोक लिया। इस दौरान सुरक्षा एवं शांति बनाये रखने के लिए भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।
प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जोरा
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image