Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मुख्यमंत्री ने अस्पताल में आग की जांच के निर्देश दिये

जयपुर 11 मई (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मानसिंह अस्पताल में आगजनी की घटना को गंभीर मानते हुये अस्पताल के प्राचार्य डा़ॅ सुधीर भंडारी को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये है।
अस्पताल के लाईफ लाईन स्टोर में कल लगी आग से अस्सी लाख रूपये की दवाईयां जलकर राख हो गई थी तथा दम घुटने से एक महिला की जान चली गई। चिकित्सा मंत्री डा़ॅ रघु शर्मा ने भी एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है जो सात दिनों में रिपोर्ट देगी। श्री गहलोत ने डा़ॅ भंडारी से इस प्रकरण की जानकारी लेने के साथ भविष्य में ऐसी घटना नहीं होने के निर्देश भी दिये।
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। कल तड़के लगी आग को बारह दमकल गाड़ियां तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझा पाई। यह माना जा रहा है कि दवाईयों में भ्रष्टाचार के चलते किसी ने स्टोर में आग लगा दी।
पारीक अशोक
वार्ता
image