Friday, Mar 29 2024 | Time 11:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ड़ीजे बजाने को लेकर दलित परिवार के साथ मारपीट

अलवर 15 मई (वार्ता ) राजस्थान में अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव भटेसरा में डीजे बजाने को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों ने दलित परिवार के साथ मारपीट कर दी और दूल्हे के गले से नोटों की माला छीन ली।
बड़ौदामेव के पास इमलाली गांव निवासी संजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने मामा के लड़के की शादी में भटेसरा आ गया हुआ था 13 मई को निकासी के दौरान मेवों के घर के आगे डीजे बज रहा था मेवों ने डीजे बंद करने करवा दिया और लाठीचार्ज कर दिया जिसमें उसके मामा रघुवीर, मम्मी कमला एवं भाई अजय सिंह घायल हो गये।
पुलिस ने इस मामले में रसीद ,कासम, खुर्शीद आसम, सुशील जुबेदा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। संजय ने रिपोर्ट में बताया कि झगड़े के दौरान उसका मोबाइल और घड़ी भी गिर गई थी और दूल्हे के गले से 51-51 हजार की दो माला छीन ली गई और धमकी दी कि अगर किसी को शिकायत की तो हम बंदूक की गोली से मार देंगे। पुलिस ने इस मामले में भटेसरा गांव निवासी रशीद तथा आसम को गिरफ्तार किया है और शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जैन रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image