Friday, Mar 29 2024 | Time 20:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए प्रशिक्षण

झुंझुनूं, 17 मई (वार्ता) राजस्थान के झुंझुनूं में लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए माईक्रोऑजर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आज सूचना केन्द्र सभागार में लोकसभा चुनाव के तहत मतगणना कार्य के लिए नियुक्त माईक्रोऑब्जर्वरों काे प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माईक्रोऑब्जर्वर्स पर प्रत्येक मतगणना टेबल पर गणना कार्य की देखरेख एवं गणना को विश्वसनीयता को वैधता प्रदान करने की महती जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की शंका का समाधान प्रशिक्षण के दौरान कर लेने पर बाद में परेशानी नहीं होती। उन्होंने कहा कि माईक्रोऑब्जर्वर्स पूरी सावधानी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों की शतप्रतिशत पालना सुनिश्चित करनी चाहिए।
इस मौके प्रशिक्षणार्थियों को पावर पोईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मतगणना संबंधी पूरी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रश्न-पत्र के माध्यम से माईक्रोऑब्जर्वर्स की परीक्षा भी ली गई। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी।
सराफ जोरा
वार्ता
image