Friday, Apr 19 2024 | Time 08:40 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


यात्री डेबिट-क्रेडिट कार्ड से ले सकेंगे रोडवेज बसों में टिकट

झुंझुनूं, 21 मई (वार्ता) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में अब यात्री डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी टिकट ले सकेंगे।
झुंझुनूं जिले में निगम के खेतड़ी डिपो के मुख्य प्रबंधक रामावतार बुनकर ने आज बताया कि इसके लिए जिले के झुंझुनूं डिपो को सौ और खेतड़ी डिपो को 84 एटीएम टिकट मशीन भेजी गई है। दोनों ही डिपो में परिचालकों को इनके संचालन का प्रशिक्षण देकर ये मशीनें जारी की जा रही हैं।
उन्होंने परिचालको को ये मशीन वितरित करते हुये बताया कि ये अत्याधुनिक मशीनें आनलाईन है। इनमें कैमरा और जीपीएस सिस्टम लगा है। इस मशीन के माध्यम से यात्रियों के फोटो भी खींचे जायेगें। इस नई टिकट मशीन में सभी तरह के कार्ड मान्य होंगें। यह मशीन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड सहित सभी बैंको के सभी कार्ड से टिकट जारी करेगी।
जीपीएस सिस्टम के कारण बस कहां पर चल रही है, उसकी लोकेशन भी मशीन बताती रहेगी। इससे टिकट लेने के लिए बुकिंग घर के आगे लाइन लगाने की जरुरत नहीं होगी। यात्री बस में ही टिकट ले सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन सभी परिचालकों को प्रशिक्षण देकर प्रदान की जा रही है। झुंझुनूं डिपो में कुल 110 मशीन भेजी गई है। जिनमें दस मशीन प्रशिक्षण के लिए आरक्षित रखी गई है।
सराफ जोरा
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image