Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आधुनिक भारत के युगदृष्टा थे राजीव गांधी - भाटी

बीकानेर, 21 मई (वार्ता) राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी आधुनिक भारत के युगदृष्टा थे।
श्री भाटी ने आज यहां राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी में सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में पंचायतीराज को सुदृढ़ करना उनके जीवन का परम लक्ष्य था। भाटी ने कहा कि राजीव गांधी ने जवाहर रोजगार योजनाओं के माध्यम से पंचायत स्तर पर सीधे वित्तीय अधिकार प्रदान करके उन्हें सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
संगोष्ठी में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव एवं केंद्र के जिला संयोजक डा. बिठल बिस्सा, खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल, मुख्य वक्ता डा. बी.एल भादाणी, डा. अनंत किशोर जोशी, शिक्षाविद् गौरीशंकर व्यास, डा. राकेश हर्ष, रीतेश व्यास, पंकज जैन, संध्या सक्सेना सहित अन्य वक्ताों ने भी विचार रखे व्यक्त किये।
संजय सुनील
वार्ता
image