Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दस्त से पीड़ित बच्चों को ओआरएस एवं जिंक टेबलेट वितरित की जायेंगी

जयपुर, 27 मई (वार्ता) राजस्थान में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में दस्त के कारण होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिये 28 मई से 9 जून तक ‘गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा’ आयोजित किया जायेगा।
विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. समित शर्मा ने सोमवार को बताया कि राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारियों, जिला आशा समन्वयक, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को अभियान की सफल क्रियान्विति के संबंध में सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पांच वर्ष से कम उम्र तक के दस्त से पीड़ित बच्चों के परिवारों को चिन्हित करके उन्हें ओआरएस एवं जिंक टेबलेट वितरित की जायेंगी। आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ओ.आर.एस. एवं जिंक कॉर्नर स्थापित किये जायेंगे।
डॉ. शर्मा ने बताया कि सभी सीएमएचओ को उनके जिलों में माईक्रोप्लानिंग के अनुसार प्रत्येक चिकित्सा संस्थान तक ओआरएस, जिंक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। दुर्गम स्थानों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिये आवश्यकतानुसार मोबाईल टीम बनाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन अभियांत्रिकी विभाग एवं पंचायती राज विभाग का सहयोग लिया जायेगा।
सुनील
वार्ता
More News
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image