Friday, Apr 19 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दे सरकार - भारद्वाज

जयपुर, 28 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने राज्य सरकार से चुनावी वादे के मुताबिक राजस्थान के बेरोजगारों को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी करने की मांग की है।
भारद्वाज ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सरकार बनते ही राज्य के सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था, जिसे लोकसभा चुनाव तक पूरा नहीं किया। नतीजतन युवाओं ने चुनावों में कांग्रेस को सबक सिखा दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव भी हो चुके हैं, अब सरकार के पास बेरोजगारी भत्ता रोकने का कोई बहाना नहीं बचा, इसलिए सरकार को तुरन्त अपना वायदा पूरा करना चाहिए।
भारद्वाज ने कहा भाजपा सरकार के समय अलग-अलग विभागों में निकली कई भर्तियों को कांग्रेस के लोगों ने न्यायालय में लटका दिया था। आज उनमें से कई भर्तियों पर न्यायालय का फैसला आ चुका है, अब सरकार को उन भर्तियों की प्रक्रिया को तुरन्त शुरु करना चाहिए, साथ ही न्यायालय में लम्बित भर्ती प्रकरणों पर प्रभावी पैरवी करवा कर राज्य के युवाओं को न्याय दिलवाना चाहिए।
सुनील
वार्ता
image