Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


साढ़े छह हजार रुपये की रिश्वत लेते स्टेनो गिरफ्तार

जयपुर, 29 मई (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर के किशोर न्याय बोर्ड में स्टेनो को आज साढ़े छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी सीताराम मीना ने एसीबी में शिकायत की कि उसके नाबालिग भांजे विजय उर्फ गोलू के विरूद्ध पुलिस थाना बस्सी में पोक्सो एक्ट एवं 120बी के तहत दर्ज मामले में जयपुर में किशोर न्याय बोर्ड से उसकी जमानत करवाने एवं मुकदमेे से संबंधित सम्पूर्ण कार्य करवाने की एवज में स्टेनो विनय संघल उससे आठ हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान सिंघल के 1500 रुपये लेने और शेष राशि आज लेने पर सहमत होने की पुष्टि हो गई। इस पर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सचिन शर्मा के नेतृत्व में गठित दल ने जाल बिठाते हुए विनय सिंघल को परिवादी सीताराम मीना से साढ़े छह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सुनील
वार्ता
image