Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सरकारी कार्यालयों में ही नहीं हैं आग बुझाने के साधन

झुंझुनू, 29 मई (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले में विभिन्न कोचिंग संस्थानों एवं भवनों में तो सुरक्षा के उपकरण नाममात्र के हैं साथ ही जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यालय भी आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा उपकरणों के अभाव से जूझ रहे हैं।
जिले में अधिकतर सरकारी कार्यालय ऐसे हैं, जहां आपात स्थिति में काम आने वाले अग्निशमन यंत्र नहीं लगे हुए हैं।
जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर दूर-दूर तक बस केवल मात्र एक अग्निशमन यंत्र नजर आया। हालांकि चैंबर के गेट के पास जरुर एक यंत्र रखा हुआ है। वहीं जिला कोष कार्यालय, उप निदेशक बीमा एवं प्रावधावी निधि विभाग कार्यालयों में लगे उपकरण खराब मिले। तो वहीं एडीएम ऑफिस सहित कई सरकारी कार्यालयों में अग्निशमन यंत्र नजर नहीं आए।
दूसरी मंजिल पर स्थित कलेक्टर चैंबर के बाहर की दोनों तरफ के बरामदे में अग्निशमन यंत्र दूर-दूर तक नजर नहीं आए। इसी तरह जिला कोष कार्यालय और राज्य बीमा एवं प्रावधावी निधि विभाग उप निदेशक कार्यालयों में अग्निशमक यंत्र तो लगे हुए थे, लेकिन उनकी हालत दयनीय बनी हुई थी। बीमा एवं प्रावधायी कार्यालय में जहां उपकरण की पाइप तार हटा मिला तो वहीं जिला कोष कार्यालय में उपकरण बिना पाइप तार के खंजर अवस्था में मिला।
न्यायालय में जिला जज चैंबर के दोनों ओर बरामदे में बने छोटे-छोटे ब्रांच कोर्ट और बरामदे में बैठते सेंकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं के पास रोज दिनभर के हजारों की संख्या में लोग आते हैं। लेकिन यहां भी कोई अग्निशमन यंत्र नहीं लगा हुआ है। जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुख कार्यालयों में आग बुझाने के साधन नहीं लगे हुए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, महिला बाल विकास विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, लैबर डिपार्टमेंट, सीएमएचओ ऑफिस एवं जिला आबकारी कार्यालय सहित अनेक ऐसे विभागीय कार्यालय है जहां अग्निशमन यंत्र लगे होने की स्थिति शून्य नजर आई।
इस बाबत जिला कलेक्टर रवि जैन का कहना है कि कलेक्ट्रेट परिसर का जायजा लेकर जरुरत के हिसाब से अग्निशमन यंत्रों को लगवा दिया जाएगा। जिन कार्यालयों में उपकरण खराब हो चुके उनको जल्द ही ठीक करवाकर सुचारू रूप प्रदान किया जाएगा। साथ ही आगजनी जैसी घटनाओं पर आपात स्थिति में कैसे काबू पाया जाए इसके लिए सभी कर्मचारियों को उपकरण उपयोग को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सर्राफ सुनील
वार्ता
More News
कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

23 Apr 2024 | 11:08 PM

पाली 23 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को राजस्थान के पाली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image