Friday, Mar 29 2024 | Time 12:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बीस सूत्री कार्यक्रम के आवंटित लक्ष्यों में महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित

जयपुर, 31 मई (वार्ता) राजस्थान में बीस सूत्री कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं की सफल क्रियान्विति करते हुए वर्ष 2018-19 में लगभग सभी आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध शत प्रतिशत से अधिक उपलब्धि हासिल की गई है।
प्रमुख शासन सचिव (आयोजना) अभय कुमार ने आज बताया कि राज्य में बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत 37 हजार पम्प सैट लगाकर विद्युतीकृत करने के लक्ष्य के विरूद्ध तीन सौ प्रतिशत से अधिक की उपलब्धि हासिल कर एक लाख 24 हजार 637 पम्प सैट लगाकर विद्युतीकृत किये गए। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल परियोजना के तहत भी लक्ष्य के विरूद्ध दो सौ प्रतिशत से अधिक की उपलब्धि हासिल कर दो हजार 139 आवासों को जलापूर्ति से जोड़ा गया तथा जल गुणवत्ता समस्याग्रस्त एक हजार 167 गांवों में समाधान कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया गया।
श्री कुमार ने बताया कि मनरेगा में 99 लाख 67 हजार 935 जॉब कार्ड जारी कर 2942 लाख का रोजगार सृजन किया गया। इस दौरान श्रमिकों को 3,88,599 लाख रूपये मजदूरी का भुगतान किया गया। सार्वजनिक एवं वन भूमि पर वृक्षारोपण के तहत लगभग 35 हजार हैक्टेयर में वृक्षारोपण तथा 203 लाख पौधारोपण का कार्य किया गया। कार्यक्रम के तहत राज्य में अनुसूचित जाति के लगभग 14 हजार परिवारों को विभिन्न कार्यों एवं स्वरोजगार के लिए सहायता तथा लगभग ढ़ाई लाख छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति उपलब्ध करवाई गई। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्र्तगत 2 हजार 527 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर 97 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की गई।
उन्होंने बताया कि आईसीडीएस योजना में वैश्वीकरण के तहत 304 ब्लॉक में केन्द्र शुरू कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया। राज्य में 61 हजार 346 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित किए जा रहे है। सात सूत्रीय चार्टर के तहत 26 हजार 41 निर्धनतम परिवारों को सहायता से लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा के तहत अन्त्योदय एवं अन्य लाभार्थियों को लगभग 25 लाख टन खाद्य उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लगभग तीन लाख 24 हजार घर निर्मित कर लक्ष्य से 152 प्रतिशत अधिक की उपलब्धि हासिल की गई। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में लगभग 11 हजार ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी घर बनवाए गए। कार्यक्रम में 13 लाख 19 हजार 254 संस्थागत प्रसव कराए गए।
जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image