Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में अप्रैल के थोक मूल्य सूचकांक में वृद्धि

जयपुर 31 मई (वार्ता) राजस्थान में अप्रैल महीने का सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 0़ 41 प्रतिशत वृद्धि के साथ 303.65 रहा है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव डा. ओमप्रकाश बैरवा ने आज बताया कि गत मार्च महीने में सूचकांक 302.42 था। राज्य के मासिक सामान्य थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फिति की वार्षिक दर (अप्रैल 2018) 2.17 प्रतिशत रही, जो इससे गत महीने में 2.03 प्रतिशत दर्ज कि गई थी।
श्री बैरवा ने बताया कि माह से वृद्धि का प्रमुख कारण चार प्रमुख समूह के सूचकांक में वृद्धि दर्ज होना रहा है। समिक्षाधीन माह में खाद्यान्न समूह में (1.64 प्रतिशत), अखाद्य समूह में (1.28 प्रतिशत), खनिज समूह में (0.46 प्रतिशत) तथा विनिर्माण समूह में (0.02 प्रतिशत) की वृद्धि हुई।
उन्होंने बताया कि अप्रैल में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 1.39 प्रतिशत बढकर 308.80 हो गया। प्राथमिक वस्तु समूह के अन्तर्गत कृषि वस्तुओं के उप समूह के खाद्य समूह सूचकांक में 1.64 प्रतिशत तथा अखाद्य पदार्थ समूह सूचकांक में 1.28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके साथ ही खनिज उप समूह में 0.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। आलोच्य माह में प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में वृद्धि का प्रमुख कारण फलों एवं सब्जियों (20.62 प्रतिशत) मसालों (10.83 प्रतिशत), रेशें (3.54 प्रतिशत) एवं अन्य अखाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होना रहा है।
इसी तरह खनिज उप समूह के अन्तर्गत जिप्सम (5.10 प्रतिशत), साबुन का पत्थर (2.09 प्रतिशत), जिंक (2.10 प्रतिशत) तथा इमारती पत्थर (0.19 प्रतिशत) में वृद्धि तथा सीसा (5.03 प्रतिशत) चांदी (2.93 प्रतिशत) तथा चूना पत्थर (6.25 प्रतिशत) की कीमतों में कमी दर्शित हुई है। प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक में वार्षिक आधार पर अप्रेल, 2018 की तुलना में 4.86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
श्री बैरवा ने बताया की ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह का सूचकांक माह अप्रेल, 2019 में गत माह के सूचकांक 458.73 की तुलना में 0.30 प्रतिशत घटकर 457.37 हो गया है। समीक्षाधीन माह के दौरान सूचकांक में कमी का प्रमुख कारण पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस समूह की कीमतों में कमी रहना रहा है। वार्षिक आधार पर अप्रेल, 2018 की तुलना में ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह में 0.20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि अप्रैल में विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक में गत माह के 249.99 में 0.02 प्रतिशत की वृद्धि के उपरान्त 250.04 हो गया है, जबकि अप्रैल 2018 की तुलना में 1.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। आलोच्य माह में वृद्धि का प्रमुख कारण लकडी से निर्मित उत्पादों, केमिकल तथा अधातु खनिज उत्पाद की कीमतों में वृद्धि रही जबकि खाद्य उत्पादों, मादक पेय एवं तम्बाकू उत्पाद, कताई बुनाई एवं परिष्करण उत्पादों आधारभूत एवं लौह धातु उत्पादों तथा सामान्य प्रयोग के मशीनरी उत्पादों की कीमतों में मामूली कमी रही।
उन्होंने बताया की अप्रैल, 2019 में प्राथमिक वस्तु समूह 308.80, कृषि वस्तुओं के उप समूह का 304.80, खनिज उप समूह का 339.02, ईंधन, शक्ति एवं उपस्नेहक समूह का 457.37 एवं विनिर्मित उत्पाद समूह का 250.04 थोक मूल्य सूचकांक दर्ज किया गया।
जोरा
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
image