Friday, Mar 29 2024 | Time 20:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम कल घोषित होगा

अजमेर, 02 जून (वार्ता) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम कल अपरान्ह चार बजे घोषित किया जाएगा।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि पूर्व निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा परिणाम 11 बजे घोषित होना था लेकिन अब संशोधित समय के अनुसार परीक्षा परिणाम अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय सभागार में ही सायं चार बजे घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सायं चार बजे परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। इस मौके पर बोर्ड के प्रशासक और निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल भी उपस्थित रहेंगे। इस वर्ष परीक्षा में कुल 10 लाख 88 हजार 241 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।
उन्होेंने बताया कि इसके साथ ही प्रवेशिका और माध्यमिक (व्यवसायिक) परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जाएगा। प्रवेशिका में 6924 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 34 हजार 460 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए है। श्री डोटासरा कंप्यूटर का बटन दबाकर परिणाम जारी करेंगे और यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।
अनुराग सुनील
वार्ता
image