Friday, Apr 19 2024 | Time 15:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सरेराह अज्ञात युवकों ने की गोलीबारी

श्रीगंगानगर, 03 जून (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में आज शाम एक कार में सवार युवक सरेबाजार हवा में गोलियां चलाकर फरार हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहरनगर थाना क्षेत्र में मौसम विभाग कार्यालय से आगे उत्तमनगर के पास ओवरब्रिज की ओर जा रही एक कार में बैठे एक युवक ने खिड़की से हाथ बाहर निकालकर पिस्तौल से हवाई फायर करने शुरू कर दिये। पांच फायर करनेे के बाद वे युवक कार ओवरब्रिज की तरफ भगा ले गये।
सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र निवासियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन केवल आधा किलोमीटर दूरी से आने में पुलिस को करीब पौन घंटा लगा। उससे पहले ही युवक फरार हो गये। मौके पर जवाहरनगर थानाप्रभारी प्रशांत कौशिक एवं सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी दलबल सहित पहुंचे। पुलिस को मौके पर पांच गोलियों के चले हुए खोखे मिले हैं। पुलिस के अनुसार जहां गोलियां चलाई गईं, वहां सड़के के दूसरी ओर छजगिरिया मोहल्ला है जो अवैध-गैरकानूनी धंधों, नशीले पदार्थों की बिक्री-तस्करी और चोरी-लूट का माल खरीदने-बेचने के लिए कुख्यात है। इस मोहल्ले में कई जरायमपेशा एवं हिस्ट्रीशीटर रहते हैं। युवकों ने इस क्षेत्र में किसी को चेतावनी देने के लिये गोलियां चलाईं हैं। मामले की जांच की जा रही है।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image