Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


निपाह वायरस की रोकथाम के लिये सतर्कता बरतने के निर्देश

जयपुर, 06 जून (वार्ता) राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने केरल में निपाह वायरस रोग से ग्रसित व्यक्ति के पाए जाने के मद्देनजर राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों सहित समस्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को निपाह वायरस रोग की रोकथाम और नियंत्रण के निर्देश दिये हैं।
डाॅ. शर्मा ने आज निपाह वायरस और घोड़ों के ग्लैंडर्स रोग के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में चिकित्सकों को सतर्क करने के साथ ही संदिग्ध मरीजों को चिन्हित करके उनकी जाचं एवं उपचार इत्यादि के सम्बंध में सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों को इस रोग के बारे में केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निपाह रोग के बारे में आमजन को भी जागरूक करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
सुनील
वार्ता
image