Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नहरों में प्रदूषित पानी के खिलाफ राजस्थान-पंजाब द्वारा सांझा संघर्ष की कोशिश

श्रीगंगानगर, 06 जून (वार्ता) पंजाब की तरह पश्चिमी राजस्थान में महामारी के रूप में फैलते जा रहे कैंसर, चर्म और गुर्दा रोगों की भयावहता की रोकथाम के लिए राजस्थान-पंजाब के जागरूक लोग अब एक मंच पर आकर संयुक्त रूप से एक बड़ा अभियान आरम्भ करने की कवायद में जुटे हैं।
इसी क्रम में श्रीगंगानगर में गठित की गई संघर्ष समिति का एक शिष्टमण्डल गुरुवार को पंजाब के फरीदकोट शहर पहुंचा, जहां इस मसले को लेकर पंजाब स्तर पर गठित गैर राजनीतिक संगठन निरोहा के सदस्यों से मुलाकात की। पंजाब में नहरों एवं दरियाओं के लगातार प्रदूषित और जानलेवा होते पानी के खिलाफ निरोहा द्वारा चलाये जा रहे अभियान मेें राजस्थान को भी शामिल करने पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ। इस बैठक में पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में धीरे-धीरे कैंसर, चर्म रोग और गुर्दा रोग जैसी फैल रही बीमारियों पर गहन चिंता जताते हुए इसके लिए पंजाब से इन्दिरा गांधी नहर और सरहिंद फीडर नहर से आ रहे रसायनयुक्त पानी को जिम्मेवार ठहराया गया।
बैठक में पंजाब के कोटकपूरा से विधायक गुलतारसिंह, निरोहा संगठन के सदस्य गुरप्रीत सिंह चंदवाजा, राजेन्द्र सिंह बराड़, श्रीगंगानगर से संघर्ष समिति के सदस्य-भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महेश पेड़ीवाल, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रमजानअली चौपदार, नेतेवाला के पूर्व सरपंच सुरेन्द्र पारीक तथा रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरविन्द्र सिंह संधू शामिल हुए। रमजान अली चौपदार ने बताया कि नौ जून को जलंधर में निरोहा की राज्य स्तरीय बैठक होने जा रही है, जिसमें पंजाब में कैंसर प्रभावित जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसी बैठक में अब पश्चिमी राजस्थान के जिलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। श्रीगंगानगर से संघर्ष समिति के इन पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा हनुमानगढ़ से देवेन्द्र पारीक, बीकानेर से सुरेन्द्रसिंह शेखावत, जैसलमेर से आईदानसिंह भाटी, बाड़मेर से राजेन्द्र बिहाड़ा तथा जोधपुर से भी पानी के मसले को लेकर जागरूक सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। सभी नौ जून को जालंधर में बैठक करने के बाद नजदीक ही बुड्ढा नाला के हालात देखने जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जालंधर के समीप यही वह बुड्डा नाला है, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों कारखानों और शहर के सीवरेज का पानी दरिया में डाला जाता है। दरिया का यही पानी सतलुज-व्यास दरियाओं के संगम स्थल हरीके बैराज पहुंचता है। हरीके बैरोज (फिरोजपुर हैड) से इन्दिरा गांधी नहर और सरहिन्द फीडर नहरें निकलती हैं। इन नहरों का पानी श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों सहित पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर तक जाता है। श्रीगंगानगर जिले को सिंचित करने वाली गंगनहर की मुख्य फीडर में सरहिन्द फीडर का पानी आता है। संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर पश्चिमी राजस्थान के लोग जागरूक नहीं हुए, तो आने वाले दिनों में पंजाब जैसे भयावह हालात उत्पन्न हो जायेंगे। हर गांव और हर घर में कैंसर, चर्म रोग और गुर्दा रोग से पीडि़त दिखाई देंगे, जैसे कि पंजाब में अब देखने को मिल रहे हैं। इन बीमारियों की जड़ दरियाओं-नहरों का पानी फैक्ट्रियों के कैमिकल युक्त अपशिष्ट पदार्थों, शहरों के सीवरेज की गंदगी के कारण अत्यंत प्रदूषित हो गया है। रमजान अली चौपदार ने कहा कि आज श्रीगंगानगर शहर और जिले के दूसरे भागों में कैंसर और चर्म रोग से पीडि़त लोगों की संख्या बढ़ रही है, तो इसकी वजह यही प्रदूषित पानी है।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image