Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बीकानेर मे रैपिडो वाइक टैक्सी सुविधा शुरू

बीकानेर, 10 जून (वार्ता) राजस्थान के बीकानेर शहर में अब दस रुपए में तीन किलोमीटर का सफर तय किया जा सकेगा। इसके लिए रैपिडो एप्प पर हामी भरकर जहां खड़े होंगे वहां परिवहन का साथ पहुंचेगा जिसके माध्यम से शहर के किसी भी स्थान पर आ और जा सकेंगे।
बीकानेर नगर निगम के महापौर नारायण चोपड़ा ने आज यहां रैपिडो बाइक टैक्सी की सुविधा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इसके तहत केवल दस रूपये में तीन किलोमीटर तक सफर तय करवाएगी। इस मौके पर सिटी हैड शिवांश डागा ने बताया कि रैपिडो की कांसेप्ट सिंगल यात्रियों के लिए किफायती, सुविधाजनक और उच्च गुणवत्ता वाली परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए है, विशेष रूप से उन लोगों को जो दूर की यात्रा करने या कहीं जल्दी जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि उपयोगकर्ता को रैपिडो मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा और सवारी बुक करनी होगी। एक राइडर, जिसे रैपिडो 'कैप्टन' के रूप में भी जाना जाता है, आएगा और आपको आपके स्थान से पिक और आपको अपने इच्छित गंतव्य पर छोड़ देगा। कंपनी अपने सभी कैप्टन और ग्राहकों के लिए शावर कैप और हेलमेट देने के साथ सड़क सुरक्षा नियमों पर बहुत जोर देती है।
संजय रामसिंह
वार्ता
image