Friday, Apr 19 2024 | Time 20:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा मिला

जयपुर 13 जून(वार्ता) चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा दिया है।
पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड पूरा कर लेने के कारण राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को रजिस्टर्ड राज्य पार्टी का दर्जा प्राप्त हुआ है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं वर्तमान में नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि यह खुशी और गौरव का क्षण है कि जिस दल का उदय लाखों लोगों की उपस्थिति में किसान और जवान के विकास की बात करने के लिए हुआ था उसी दल ने आज राज्य पार्टी का दर्जा हासिल किया है जो जनता के आशीर्वाद का परिणाम है। श्री बेनीवाल ने कहा कि संसद में एनडीए के सहयोगी दल के रूप में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। नागौर के खींवसर तथा झुझुंनू के मंडावा से विधायक के सांसद चुने जाने के कारण इन दोनों स्थानों पर होने वाले उपचुनाव के बारे में भी निर्णय लेने के लिए एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
श्री बेनीवाल ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायती राज के चुनाव में भी उनकी पार्टी सक्रियता से भाग लेगी।
पारीक अशोक
वार्ता
image