Friday, Mar 29 2024 | Time 10:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बिड़ला को लोकसभा अध्यक्ष के लिये नामित करने से उत्साह

कोटा, 18 जून (वार्ता) कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से सांसद ओम बिड़ला के लोकसभा अध्यक्ष बनने के समाचार ने समूचे लोकसभा क्षैत्र के लोगों में उत्साह की एक लहर दौड़ गई है। यह पहला अवसर होगा जब राजस्थान में कोई नेता लोकसभा अध्यक्ष चुना जायेगा।
वर्ष 2014 में पहली बार कोटा संसदीय सीट से लोकसभा के लिये चुने गये श्री बिड़ला के इस बार दूसरी दफा सांसद चुने जाने पर उनके केन्द्रिय मंत्रिमण्डल में चुने जाने की आशा को लगे आघात को सह चुके संसदीय क्षैत्र के लोगों के लिये यह खबर बड़ी राहत लेकर आई है कि श्री बिड़ला मौजूदा लोकसभा में अध्यक्ष के प्रतिष्ठित पद पर आसीन होंगे।
श्री बिड़ला संभवत कल अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे और सदन में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पर्याप्त बहुमत को देखते हुये उनका लोकसभा अध्यक्ष चुना जाना तय है। दूसरी बार सांसद चुने जाने से पहले श्री बिड़ला वर्ष 2003 से वर्ष 2013 तक लगातार तीन बार भाजपा के टिकिट पर कोटा (दक्षिण) सीट से विधायक चुने गये।
पहली बार श्री बिड़ला वर्ष 2003 में कोटा विधानसभा सीट से तात्कालीन प्रभावशाली मंत्री शांति धारीवाल को चुनाव हरा कर विधायक बने थे और तब तात्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा देकर अपना संसदीय सचिव बनाया था। इसके बाद वे वर्ष 2008 और 2013 में परिसीमन के बाद गठित कोटा (दक्षिण) सीट से विधायक चुने गये।
वर्ष 1973 में कोटा के राजकीय मल्टीपरपज माध्यमिक विद्यालय से छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव जीत कर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने वाले ओम बिड़ला के खाते में कई राजनीतिक उपलब्ध्यिां दर्ज है और तब से लेकर अब तक वे कई महत्वपूर्ण राजनीतिक पदों पर रह चुके है। हालांकि इस दौरान वे एक बार कोटा की राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष का पद का चुनाव भी हार चुके हैं।
छात्र राजनीति के अलावा सहकारिता आंदोलन के बड़े नेता रहे श्री बिड़ला वर्ष 1983-84 में कोटा सहकारी होलसेल उपभोक्ता भण्डार के अध्यक्ष चुने गये और यह पद आज भी उनके परिवार के कब्जे में है। इसके अलावा श्री बिड़ला राष्ट्रीय सहकार उपभोक्ता संघ के उपाध्यक्ष के अलावा भाजपा की युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोटा शहर जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी रहें।
ओम बिड़ला के लोकसभा अध्यक्ष पद के लिये नामित किये जाने का समाचार मिलने के बाद से ही समूचे संसदीय क्षैत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थको ने जगह-जगह मिठाईयां बांटी और आतिशबाजी करके अपनी खुशी का इजहार किया।
हाड़ा रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image