Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जहरीला चारा खाने से 62 गायों की मौत

बीकानेर, 18 जून (वार्ता) राजस्थान में बीकानेर जिले के सैरूणा थाना क्षेत्र में गौशाला में जहरीला चारा खाने से 62 गायों की मौत होने का मामला सामने आया है।
सूत्रों ने आज बताया कि 17 जून को सुबह दुलचासर गांव की एक गौशाला में जहरीला चारा खाने से 22 गायों की मौत हो गई। गौशाला संचालक ने इस घटना को छुपाते हुए गायों के शव चुपचाप दफना दिये, लेकिन गौशाला में गायों की मौतें बढ़ती गई और सुबह तक 62 गायों की मौत हो गई। तब सामाजिक संगठनों सहित अन्य लोगों को इसकी जानकारी मिल गई और वे मौके पर पहुंच गये। उसके बाद पूरा मामला उजागर हो गया।
इत्तिला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और चिकित्सकों को मौके पर बुलाया गया। चिकित्सकों ने गौशाला में चारे सहित गायों के सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये और इन्हें जांच के लिये विभागीय लैब भेज दिया। दोपहर में सभी शव दफना दिये। गौशाला का संचालन दुलचासर गांव का सुंंदरलाल करता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने चारे में कीटनाशक होने की संभावना जताई है।
संजय सुनील
वार्ता
image