Thursday, Apr 18 2024 | Time 07:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


वर्तमान दौर में भजनों में फूहड़ता आ गई-जलोटा

बीकानेर, 19 जून (वार्ता) पद्मश्री भजन गायक अनूप जलोटा ने कहा कि वर्तमान दौर में भजनों में फूहड़ता आ गई है, इसलिए लोग आध्यात्मिक भजनों को अधिक समय तक नहीं सुनते हैं।
भजनों की प्रस्तुति देने एक कार्यक्रम के सिलसिले में बीकानेर आए जलोटा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने तीन दशक पहले 'ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन,' 'मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो' गाया था जो आज भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन दु:ख होता है कि आज के दौर में भजनों में फूहड़ता आ गई है।
उन्होंने नए गायकों को संदेश देते हुए कहा कि भजनों में मौलिकता, भाव शामिल करें तो श्रोता लम्बे समय तक उन भजनों को सुनेंगे। श्री जलोटा ने बताया कि सामान्य तौर पर श्रीमद् भागवत कथा को हिन्दी व संस्कृत में पढऩे या सुनने का मौका मिलता है। लेकिन अब भागवत कथा को उर्दू शेयरों के माध्यम से भी सुना जा सकेगा।
श्री जलोटा ने कहा कि उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग कर ली है और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका विमोचन करेंगे। उन्होंने कहा कि ये एक नवाचार है जो अन्य भजनों की तरह आमजन को पसंद आएगा। गजलों के नहीं गाए जाने के सवाल पर जलोटा ने कहा कि गजलों में उर्दू शब्द काफी अधिक होते हैं जो बहुत से लोगों को समझ ही नहीं आते हैं, जबकि भजनों में हिन्दी शब्द ही होते हैं और लोग उन्हें ज्यादा पसन्द करते है, इसीलिए वे भजन गाना ज्यादा उचित समझते हैं।
संजय रामसिंह
वार्ता
More News
शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

17 Apr 2024 | 9:57 PM

कोटा,17 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी:  भजनलाल

मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी: भजनलाल

17 Apr 2024 | 9:05 PM

अलवर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना जो संकल्प पत्र लेकर आए थे तीन माह में ही उसका 45 प्रतिशत फ़ीसदी पूरा किया है।

see more..
image