Friday, Apr 19 2024 | Time 23:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


महाविद्यालय में शिशू पालन गृह का शुभारंभ

अजमेर 19 जून ( वार्ता) राजस्थान में अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में महिलाकर्मियों के लिये शिशु पालन गृह ( क्रैच ) का आज शुभारंभ किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. मुन्ना लाल अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय प्रबंध ने अपने स्तर पर इंदिरा गांधी शिशु गृह को शुरू किया है। इसमें महाविद्यालय में कार्यरत 120 महिला कर्मियों को यह सुविधा दी जायेगी, ताकि वे अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को क्रैच में निश्चिंतता पूर्वक छोड़कर अध्यापन का कार्य तनमयता के साथ करा सकें।
उन्होंने बताया कि क्रैच में बाई की सुविधा के साथ साथ प्ले स्कूलों की तर्ज पर खेल खिलौनों ,, पलंग , टैडी ,आदि की सुविधाओं को भी दिया गया है ताकि छोटे बच्चों का सहजता से मन लग सके। उन्होंने बताया कि राज्य के सबसे पुराने महाविद्यालय में इस तरह की सुविधा विकसित करने से महिलाकर्मियों में हर्ष व उत्साह है।
अनुराग
रामसिंह
वार्ता
image