Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में बनेगी विश्व की सबसे बड़ी और सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी

जयपुर 21 जून (वार्ता ) राजस्थान की राजधानी जयपुर में विश्व की सबसे बड़ी और सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी बनायी जायेगी।
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जेआईएफएफ) ट्रस्ट का यह विश्वस्तरीय प्रोजेक्ट, दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों की नज़रों में छाया रहेगा। इस लाइब्रेरी का मकसद रहेगा, दुनिया के कोने– कोने से आई विविध फिल्मों को एक मंच पर पहुँचा सकना, और फिल्मों के ज़रिए अलग अलग देशों के बीच सांस्कृतिक सामंजस्य बनाये रखना।
जेआईएफएफ के संस्थापक हनु रोज ने आज यहां बताया कि यह विश्व भर में सिनेमा को सहेजने और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने की दिशा में, अब तक की सबसे बड़ी कोशिश है। इस लाइब्रेरी के ज़रिए, आने वाले 10 वर्षों में लगभग एक लाख से भी अधिक फिल्मों को संग्रहित किया जा सकेगा। ये प्रक्रिया 2020 से शुरू होने जा रही है।
उन्होंने बताया कि लगभग दो हैक्टेयर क्षेत्र में फलाव वाली इस लाइब्रेरी का शिलान्यास 26 अगस्त 2020 को किया जायेगा। इस लाइब्रेरी में जनरल और ऑनलाइन फिल्म लाइब्रेरी के साथ ही हर देश के सिनेमा और कल्चर के लिए एक फ़िज़िकल सेंटर होगा। सुविधाओं से भरपूर गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम्स, सिनेमा और कल्चरल स्टडी एण्ड रिसर्च सेंटर के अलावा फिल्मों से जुड़ी पत्रिकाएं, अख़बार और अन्य सामग्री उपलब्ध होगी, जिससे शोधार्थी और सदस्य इनका उपयोग कर सकें। यहां नियमित रूप से फिल्मों के शोज़, कार्यशालाएँ, सेमिनार और वार्ताएं होंगी।
रामसिंह
वार्ता
More News
ट्रेलर और स्कार्पियो टकराने से पांच लोगों की मौत

ट्रेलर और स्कार्पियो टकराने से पांच लोगों की मौत

24 Apr 2024 | 8:27 PM

नागौर 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के हरसौर कस्बे में आज ट्रेलर और स्कार्पियो गाड़ी टकरा जाने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई तथा छह घायल हो गए।

see more..
image