Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बायोमैट्रिक मशीनों को कैमरों की निगरानी में लें-सिंह

जयपुर 23 जून (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा है कि राज्य में विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति हेतु बायोमैट्रिक मशीनों को सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में लिया जावे और विश्वविद्यालय प्रशासन इन मशीनों की नियमित रख-रखाव की समीक्षा करे।
श्री सिंह ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को बायोमैट्रिक उपस्थिति के सम्बन्ध में भेजे एक परिपत्र में कहा है कि गत कुछ दिनों से विश्वविद्यालयों से शिकायत प्राप्त हो रही हैं कि स्टाफ बायोमैट्रिक मशीनों को खराब कर देता है और नियमित रूप से उपस्थिति भी मशीनों में दर्ज नहीं हो रही है।
श्री सिंह ने विश्वविद्यालयों से प्राप्त इन शिकायतों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने विश्वविद्यालयों से कहा है कि स्टाफ की उपस्थिति बायोमैट्रिक प्रणाली से ही अनिवार्य रूप से दर्ज हो। यदि अभी तक कहीं ऐसी मशीनें स्थापित नहीं हुई हैं तो मशीनों को शीघ्र स्थापित किया जावे।
उन्होंने विश्वविद्यालयों को भेजे निर्देशों में कहा गया है कि बायोमैट्रिक मशीनों को सेट्रंल सर्वर से जोड़कर रखा जाये। विश्वविद्यालय स्टाफ की इन उपस्थिति प्रणाली को पे-मास्टर और वेतन भुगतान पद्धति से भी लिंक करवाया जाना जरूरी है।
रामसिंह
वार्ता
More News
दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

25 Apr 2024 | 7:46 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित कई नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।

see more..
गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

25 Apr 2024 | 7:00 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाताओं से शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की हैं।

see more..
image