Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:38 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ऑनलाईन टिकट बनाकर ठगने का आरोपी गिरफ्तार

अजमेर 23 जून (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में रेलवे पुलिस ने रेल एवं हवाई सेवा के आँनलाईन टिकट बना कर ठगने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रेलवे पुलिस के वृत्ताधिकारी रामावतार शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले शहाबुद्दीन (24) को गत रात्रि अजमेर रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने मोबाइल में रेल टिकट का फोरमेट सैट कर रखा है जिसके जरिये वह यात्रियों को फर्जी टिकट जारी कर ऊंची रकम ऐंठता है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसने सबसे मंहगा टिकट जो कि फर्जी था 48 हजार में बेचा था। वह पिछले चार पांच वर्षो से इस गोरखधंधे में सक्रिय था और देश के विभिन्न शहरों के एक हजार से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी टिकट भी बरामद किये है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

22 Apr 2024 | 11:35 PM

जोधपुर, 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी एवं गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनाव प्रचार कर भाजपा को जिताने की अपील की।

see more..
image