Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उद्योग विभाग की पांच दिवसीय शिल्पशाला सोमवार से

जयपुर 23 जून (वार्ता) राजस्थान में उद्योग विभाग की ओर से पांच दिवसीय शिल्पशाला सोमवार से झालाणा स्थित भारतीय शिल्प संस्थान में शुरु होगी।
उद्योग आयुक्त डॉ. कृष्णा कांत पाठक ने बताया कि परंपरागत शिल्प के संरक्षण और संवर्द्धन के साथ ही युवाओं एवं इन विधाओं से जुड़ने के इच्छुक लोगों के लिए इस तरह का आयोजन उद्योग विभाग द्वारा पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिल्पशाला में अवार्डी गुरुओं द्वारा शिल्प की बारिकियां समझाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि भारतीय शिल्प संस्थान की सहभागिता से आयोजित इस शिल्पशाल में ब्लॉक प्रिंटिंग के प्रति सर्वाधिक उत्साह देखा गया है। शिल्पशाला में 14 शिल्पों का चयन किया गया है जिसमें ब्लॉक प्रिंटिंग, टाई एण्ड डाई, लाख, वुडन, लैण्ड स्केप, चर्म शिल्प , मिटटी के बर्तन, टेराकोटा, ब्लू पाटरी, मीनाकारी, उस्ताकला, डेकापेजआर्ट, पेपरमेशे, मिनियचर पेंटिंग,मेंहदी आदि रखी गई है।
रामसिंह
वार्ता
image