Friday, Apr 19 2024 | Time 21:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जनकल्याणकारी बजट में स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी अहम-गहलोत

जयपुर 23 जून (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार की विकास योजनाओं, कार्यक्रमों तथा नीतियों को ग्रासरूट तक पहुंचाने में स्वयंसेवी संगठनों का योगदान महत्वपूर्ण है।
श्री गहलोत ने आज सचिवालय में स्वयंसेवी संगठनों, सिविल सोसायटी एवं उपभोक्ता फोरम के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा के दौरान कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी से विकास योजनाओं का लाभ आखिरी पायदान तक पहुंचाना आसान हो जाता है। हमारी सरकार इनके मान-सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं रखेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जनकल्याणकारी बजट तैयार करने में ऎसे संगठनों की बराबर की भागीदारी हो ताकि हर वर्ग तक बजट का लाभ वास्तविक रूप में पहुंच सके।
श्री गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले भी जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों के हितों की रक्षा करते हुए उन्हें वनाधिकार पट्टे दिए थे। हम फिर शिविर लगाकर पात्र लोगों को ऎसे पट्टे देंगे ताकि उन्हें उनका हक मिल सके। उन्होंने खनन क्षेत्रों में सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सिर्फ आर्थिक मदद देना ही स्थाई समाधान नहीं है।
रामसिंह
वार्ता
image