Friday, Apr 19 2024 | Time 07:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


हनुमानगढ़ जिले में खुली जेल से कैदी फरार

श्रीगंगानगर, 25 जून (वार्ता) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में खुली जेल से एक कैदी फरार हो गया।
हनुमानगढ़ टाउन पुलिस के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र में फतेहगढ़ मोड़ पर कृषि अनुसंधान परिसर में संचालित खुली जेल में उम्र कैद की सजा भुगत रहा कैदी गुरबचन सिंह सोमवार शाम की हाजिरी के समय उपस्थित नहीं हुआ। खुली जेल के मुख्य प्रहरी सत्यपाल सिंह ने देर रात को थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि कैदी गुरबचनसिंह निवासी नई मंडी घड़साना जिला श्रीगंगानगर सोमवार दोपहर तक संपर्क में था। उसके बाद गुरबचन सिंह का मोबाइल फोन बंद हो गया। शाम की हाजिरी के समय वह उपस्थित नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि गुरबचनसिंह के खिलाफ जेल से फरार हो जाने का मामला दर्ज किया गया है। इस खुली जेल में गुरबचसिंह के गायब हो जाने के बाद अब तेरह कैदी हैं। गुरबचन सिंह को हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा हुई थी। उसने लगभग ग्यारह वर्ष की सजा नियमित जेल में काटी। नियमित जेल में आचरण अच्छा होने के कारण लगभग दो वर्ष पहले उसे खुली जेल में बाकी सजा काटने के लिए भेजा गया था।
सेठी जोरा
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image