Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सीमित परिवार के प्रति जागरूकता के लिए संपर्क पखवाड़ा

जयपुर, 25 जून (वार्ता) राजस्थान के जयपुर जिले में सीमित परिवार एवं बच्चों में अन्तराल रखने के प्रति जागरूकता के लिए सताईस जून से दस जुलाई तक दम्पति संपर्क पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में 27 जून से 10 जुलाई की अवधि में योग्य दम्पतियों में सीमित परिवार एवं बच्चों में अन्तराल रखने के प्रति जनजागृति पैदा करने के लिए “परिवार नियोजन से निभाऐं जिम्मेदारी, मॉं और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी” थीम पर आधारित दम्पति सम्पर्क पखवाडा तथा 11 से 24 जुलाई, तक जनसंख्या स्थिरता पखवाडे (परिवार विकास मेला) का आयोजन किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाडा दो चरणों में आयोजित किया जायेगा। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण झरवाल ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए जिले में प्रथम चरण में 27 जून से मनाये जाने वाले पखवाडे की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जोरा
वार्ता
image