Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


डोटासरा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दी बधाई

जयपुर 25 जून (वार्ता) राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविदंसिंह ड़ोटासरा ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की मार्च-मई 2019 की 10वीं की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले पुरूष वर्ग के त्रिभुवन शर्मा तथा महिलाओं वर्ग में मुस्कान प्रदीप अग्रवाल को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
श्री ड़ोटासरा ने कहा कि दोनों विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा एकलव्य एवं मीरा पुरस्कार के तहत प्रशस्ति पत्र एवं 21-21 हजार रूपये राशिका पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक ड़ा.राष्ट्रदीप यादव ने मंगलवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की मार्च-मई 2019, कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम कम्प्यूटर का बटन दबाकर जारी किया। इस परीक्षा में 78115 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 34 हजार 821 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 44.58 प्रतिशत रहा। इस वर्ष पुरूषों की तुलना में महिला परीक्षार्थियों का परिणाम 10वीं में 9.85 प्रतिशत अधिक रहा।
परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले पुरूष वर्ग मे त्रिभुवन शर्मा को 85.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। महिला वर्ग में मुस्कान प्रदीप अग्रवाल को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
रामसिंह
वार्ता
image