Friday, Mar 29 2024 | Time 12:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रत्येक घर तक पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथिकमता-कल्ला

जयपुर 26 जून (वार्ता) राजस्थान के जलदाय मंत्री ड़ा.बी.ड़ी.कल्ला ने कहा है कि राज्य में पेयजल संकट को लेकर सरकार काफी चिंतित है।
ड़ा.कल्ला ने आज यहां वे द हंगर प्रोजेक्ट राजस्थान की ओर से आयोजित महिला जनप्रतिनिधियों एवं किशोरी बालिकाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में कहा कि हर घर तक पानी पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है, पर पानी पहुंचाने के साथ ही पानी बचाना भी उतना ही जरूरी है। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि पानी का दुरुपयोग नहीं हो।
उन्होंने कहा कि पश्चिम राजस्थान में पानी को बहुत ही अमूल्य माना जाता है। यहां अक्सर कहा जाता है कि पीने के लिए दूध एवं घी मिल जाएगा पर पानी नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि आज बाड़मेर में दो लाख के करीब टांकों का निर्माण हुआ है जो एक अनुकरणीय कार्य है। ड़ा.कल्ला ने महिला पंच-सरपंचों से आह्मवान किया कि अपनी-अपनी पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत टांकों का निर्माण करवाएं ताकि पेयजल संकट से कुछ हद तक निजात मिल सकें।
ड़ा.कल्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला जनप्रतिनिधियों एवं किशोरी बालिकाओं को संकल्प दिलाया कि वे सब मिलकर अपनी-अपनी पंचायतों में पेयजल बचाने की मुहिम चलाएंगे।
संवाद कार्यक्रम में इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान के उपनिदेशक ड़ा. आकाशदीप अरोड़ा ने कहा कि हम सब की ये सामूहिक जिम्मेदारी है कि पंचायतीराज व्यवस्था को हम मजबूत करें। उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना होगा कि हम ग्राम सभा और महिला सभा को सशक्त बनाएंगे।
इस अवसर पर द हंगर प्रोजक्ट के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी कनिका काल ने बताया कि द हंगर प्रोजेक्ट राजस्थान महिला जनप्रतिनिधियों के सशक्तीकरण हेतु गत 19 वर्षों से कार्यरत है। पंचायतों में महिला जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में गर्वनेंस फ्रेमवर्क के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं के सशक्तीकरण का कार्य राज्य के दो जिलों के तीन ब्लॉक की 30 ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है जिसके तहत बाल-विवाह से प्रभावित, स्कूल से ड्राप आउट एवं स्कूल जाने वाली किशोरी बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, कौशल विकास की जानकारी प्रदान की जाती है।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image