Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पैरोल के लिये फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला एजेंट गिरफ्तार

श्रीगंगानगर 27 जून (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर के कोतवाली पुलिस ने कुख्यात अपराधी आमीन खान को जेल से पैरोल मंजूर करवाने के लिए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने वाले एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बीकानेर में गैरसरियों का मोहल्ला निवासी एजेंट वसीम अकरम को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
पुुलिस के अनुसार कुख्यात हथियार तस्कर आमीन खान गत फरवरी माह में सात दिन की पैरोल मंजूर होने पर श्रीगंगानगर जिला कारागृह से फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार पैरोल अवधि समाप्त होने पर आमिर खान को 26 फरवरी को जिला कारागृह में उपस्थित होना था, लेकिन वह नहीं आया। जेल के एक कर्मचारी विष्णु जांगिड़ की रिपोर्ट पर आमीन खान कमला कॉलोनी बीकानेर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने इस मुकदमे में जेल प्रशासन ने पैरोल के लिए जमानत देने वाली आमीन खान की पत्नी मेहरून्निसा और एक अन्य व्यक्ति देवेंद्र भाटी को भी नामजद किया था। इस मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक लाल बहादुर ने आज बताया कि पूर्व में दो व्यक्तियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
आमीन खान ने अपने पुत्र के गुर्दा रोग से पीड़ित होने का मेडिकल सर्टिफिकेट पेश कर उसका इलाज करवाने के लिए सात दिन की पैरोल मंजूर करवाई थी। जांच पड़ताल में पुलिस ने पाया कि मेडिकल सर्टिफिकेट फर्जी है। आमीन खान के लिए यह फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट वसीम अकरम ने एक डॉक्टर से बनवा कर दिया था। अब पुलिस ने इस पर भी शिकंजा कस दिया है।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image