Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में टीबी खोज अभियान एक जुलाई से

बीकानेर 27 जून (वार्ता) राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन टीबी रोग अभियान का प्रथम चरण एक से 17 जुलाई तक चलाया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत बीकानेर जिले के सभी ब्लॉक में टारगेट पॉपूलेशन चिन्हित की गयी है और क्षेत्र के एएनएम़.आशा को उक्त क्षेत्रों में प्रतिदिन घर-घर सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतू निर्देश जारी कर दिए है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के चले सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अति संवेदनशील व वंचित क्षेत्रों को चिन्हित कर घर-घर जाकर टीबी रोगियों की जांच करवाने हेतू टीमों का गठन किया गया है। टीमों द्वारा संभावित टीबी रोगियों के बलगम की जांच एवं एक्सरे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पादित करवाएगी।
संजय रामसिंह
वार्ता
image