Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


केन्द्र से स्वीकृति मिलने पर शुरु किये जायेंगे नये आंगनबाड़ी केन्द्र

जयपुर 28 जून (वार्ता) राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने आज विधानसभा में कहा कि केन्द्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद राज्य में नये आंगनबाड़ी केन्द्र खोले किये जायेंगे।
श्रीमती भूपेश ने प्रश्नकाल में विधायक मदन प्रजापत के मूल प्रश्न के जवाब में कहा कि नये आंगनबाड़ी केन्द्र पर केन्द्र सरकार ने रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि विभाग के विकास के लिए केन्द्र के 60 प्रतिशत एवं राज्य सरकार के 40 प्रतिशत हिस्से के तहत केन्द्र सरकार जब भी साठ प्रतिशत हिस्सा देने तथा स्वीकृति के बाद प्रदेश में नये आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि इस बारे में केन्द्र सरकार को पत्र भी लिखा गया है और स्वीकृति मिलते ही नये केन्द्र के प्रयास किये जायेंगे।
जोरा
वार्ता
image