Friday, Apr 19 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


खनन विभाग का कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

बारां, 01 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में बारां जिले में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने खनिज विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता को आज 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की बारां चौकी में पुलिस निरीक्षक ज्ञानचंद ने बताया कि परिवादी मधु नायक ने 29 जून को ब्यूरो की बारां चौकी में शिकायत की कि खनन विभाग में सर्वेक्षक गिरिराज मीणा ने उसका मिट्टी से भरा ट्रक पकड़ा और एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। भविष्य में जुर्माना नहीं लगाने की एवज में वह रिश्वत मांग रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत का उसी समय सत्यापन कराया गया तो उसमें 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने और 10 हजार रुपये मौके पर ही लेने की पुष्टि हो गई। दूसरी किश्त के 10 हजार रुपये आज देने पर सहमति हुई।
श्री ज्ञानचंद ने बताया कि इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए सुबह गिरिराज मीणा को मधु नायक से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सुनील
वार्ता
image