Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों के नियुक्ति आदेश जारी

जयपुर 01 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में राजस्व मंडल अजमेर की ओर से प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित 220 अभ्र्यथियों को प्रशिक्षु नायब तहसीलदार के रूप में नियुक्ति दी गई है।
राजस्व मंडल निबंधक विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी) परीक्षा 2016 के परिणाम के आधार पर राजस्थान लोक सेवा आयोग की अनुशंसा से राजस्थान सरकार के अनुमोदन उपरांत सफल रहे अभ्र्यथियों को यह नियुक्ति दी गई है। उन्होंने बताया कि इन 220 नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों को आगामी दो वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में उपस्थिति देनी होगी।
उन्होंने बताया कि सभी प्रशिक्षु अभ्यर्थी उन्हें आवंटित प्रशिक्षण केंद्र पर तीन जुलाई 2019 से 23 जनवरी 2020 तक आयोजित प्रशिक्षण में विविध विविध विषयों पर आधारित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इनमें बैच ए के 110 अभ्यर्थी एपीआरटीएस टोंक एवं बैच बी के 110 अभ्यर्थी आरआरटीआई अजमेर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
रामसिंह
वार्ता
image