Friday, Mar 29 2024 | Time 01:29 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


फार्म हाउस से 20 लाख की अवैध शराब बरामद

उदयपुर 02 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में उदयपूर शहर के समीप दरोली गांव में आबकारी विभाग ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर 20 लाख रूपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की है।
आबकारी विभाग के उपअधीक्षक राजेन्द्रसिंह जैन ने बताया कि विभाग की दो टीमों ने कल देर रात्रि दरोली सरपंच प्रकाश ड़ांगी के फार्म हाउस पर छापा मारकर हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब के पांच सौ से अधिक कार्टन बरामद किये। सूत्रों के अनुसार बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रूपये है।
उन्होंने बताया कि फार्म हाउस में दो कमरो को तस्करी के लिए लायी गयी शराब का गोदाम बनाया हुआ था। शराब हरियाणा से यहां लाकर एकत्रित की जाती थी और फिर यहां से गुजरात और अन्य स्थानों पर सप्लाई की जाती थी। उन्होंने बताया फार्म हाउस का मालिक प्रकाश डांगी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image