Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रेलगाड़ी में बैटरी में धुंआ निकलने से अफरा तफरी

अलवर, 06 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में अलवर रेलवे स्टेशन पर आज अलवर से मथुरा जाने वाली पैसेंजर गाड़ी के कोच के नीचे लगी बैटरी में अचानक धुंआ निकलने से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और ट्रेन में बैठे यात्री उतर गये।
जीआरपी पुलिस ने बताया कि दोपहर में अलवर से मथुरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी कि अचानक की कोच के नीचे लाइट और पंखे चलाने के लिए लगी बैटरी के तार स्पार्किंग होने लगे और बैटरी से धुआं निकलने लगा। धुंआ निकलने के बाद तुरंत ही रेलवे स्टेशन से रेलवे के इलेक्ट्रिक स्टाफ को बुलाया गया और करीब 15 मिनट में उसे दुरुस्त किया गया।
उन्होंने बताया कि हीट की वजह से अचानक हुए शार्ट सर्किट से बैटरी में लगे तारों में स्पार्किंग होने लगी और रेलवे स्टेशन पर आग बुझाने के लिए लगे तीन गैस सिलेंडरों से आग पर काबू पाया गया। रेलगाड़ी को 3:35 पर मथुरा के लिए रवाना किया गया।
जैन सुनील
वार्ता
image