Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आंधी तूफान में गिरे पोल किये जायेंगे दुरस्त-कल्ला

जयपुर, 09 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला ने आज विधानसभा में आश्वस्त किया कि प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में आंधी-तुफान में गिरे पोल की जगह पोल लगाने एवं लाईनों को शीघ्र दुरस्त करने की व्यवस्था की जायेगी।
श्री कल्ला प्रश्नकाल में विधायकाें की ओर से पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर तहसील के अन्तर्गत सलूम्बर में कृषि श्रेणी के तहत मार्च 2018 तक 100 आवेदन, वर्ष 18-19 में 397 एवं वर्ष 2019-20 में 356 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होेंने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से 506 कृषि कनेक्शन जारी किये जा चुके है तथा 518 शेष रहे हैं।
इसी प्रकार क्षेत्र की सराडा तहसील में वर्ष 2018 में 598 व 2018-19 में 208 एवं वर्ष 2019-20 में 43 आवेदनों सहित 851 कृषि श्रेणी में कनेक्शन देने के आवेदन मिले उनमें 483 जारी किये जा चुके हैं। इसी प्रकार सेमारी तहसील क्षेत्र में वर्ष 2018 में 265, वर्ष 2018-19 में 475 एवं वर्ष 2019-20 में 137 आवेदन प्राप्त हुए उनमें कुल 333 कनेक्शन दिये जा चुके हैं।
श्री कल्ला ने बताया कि झल्लारा उपतहसील क्षेत्र में वर्ष 2018 में 33, वर्ष 2018-19 में 234 एवं वर्ष 2019-20 में 11 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार प्राप्त कूल 333 आवेदनों में से 239 कनेक्शन जारी किये जा चुके है। उन्होंने बताया विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर में कूल 1561 कृषि कनेक्शन जारी किये जा चुके है तथा 953 अभी बाकी है।
उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर क्षेत्र में आंधी-तुफान या अन्य कारणों से पोल गिरने पर 390 पोल नये लगाये जिन पर 8 लाख 43 हजार खर्च हुए। इसी प्रकार सराडा तहसील क्षेत्र में 423 पोलों पर 9 लाख 86 हजार, सेमारी तहसील क्षेत्र में 290 पोलों 7 लाख 52 हजार एवं झल्लारा उपतहसील क्षेत्र में 97 पोलों पर 51 लाख 16 हजार सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में नये पोल लगाने पर 28 लाख रूपये खर्च किये गये।
जोरा
वार्ता
image