Friday, Mar 29 2024 | Time 21:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विधानसभा में बच्चे गिरवी रखने का मामला उठा

जयपुर 09 जुलाई (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में आज बांसवाड़ा जिले में बच्चों को गिरवी रखने का मामला उठा।
डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय आदिवासी पार्टी (बीटीपी) के विधायक राजकुमार रोत ने शून्यकाल में यह मामला उठाया। श्री रोत ने इस पर सरकार को ऐसी घटना को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस मुद्दे को प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया ने भी उठाते हुए कहा कि ऐसे गंभीर मामले में गंभीरता से विचार करने की जरुरत है, जिसकी लोकसभा में भी चर्चा हुई थी।
उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में सख्ती से निपटने का काम किया जाना चाहिए तथा कानून बनाने की आवश्यकता पड़ने पर कानून बनाकर समस्या के हल का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि पुलिस ने मामला सामने आने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन शेष गडरिया को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो बच्चे गडरियों से मुक्त कराये गये है वह बहुत छोटे है जिनमें एक आठ साल का है। वे बच्चे अपने माता पिता के पास भी दुबारा जाना नहीं चाहते, क्योंकि उन्हें डर है कि वापस गडरियो के पास नहीं भेज देते है। इन बच्चों को दो-तीन हजार रुपए महीने में गडरियों के पास गिरवी रख देते हैं जो गंभीर मामला है।
उल्लेखनीय है कि हाल में बांसवाड़ा जिले में बच्चों को गडरियों के पास गिरवी रखने का मामला सामने आया था।
जोरा
वार्ता
image