Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एवीएनएल द्वारा 38 हजार घरेलू कनेक्शन जारी

अजमेर 09 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीएनएल) द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में उपभोक्ताओं को लाभान्वित करते हुए कुल 38 हजार 30 घरेलू एवं अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किए गए है।
प्रबंध निदेशक वी एस भाटी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक कुल 35 हजार 95 घरेलू कनेक्शन तथा 2935 अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि घरेलू कनेक्शन सर्वाधिक उदयपुर में 7980, नागौर में 3702, डूंगरपुर में 3528, झूंझूंनू में 3423, प्रतापगढ़ में 3159, सीकर में 3133, भीलवाड़ा में 2810, अजमेर शहर में 1851, अजमेर देहात में 1602, बांसवाड़ा में 1521, चित्तौड़गढ़ में 1306, तथा राजसमंद में 1080 घरेलू कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत दी गई है।
इसी तरह अघरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक सीकर में 538, झुंझुनू में 424, भीलवाड़ा में 384, नागौर में 320, उदयपुर में 296, अजमेर शहर में 212, अजमेर देहात में 220, चित्तौड़गढ़ में 161, राजसमंद में 118, डूंगरपुर में 130, बांसवाड़ा में 100 तथा प्रतापगढ़ में 32 कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

22 Apr 2024 | 9:48 PM

उदयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के दूसरे चरण में उदयपुर (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं कांग्रेस के बीच दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला होने के आसार है।

see more..
image