Friday, Apr 19 2024 | Time 15:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


छह लोगों के कुचलने का मामला विधानसभा में उठा

जयपुर 12 जुलाई (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में आज भरतपुर जिले के कुम्हेर क्षेत्र में योग कर रहे छह लोगों को कुचल देने का मामला उठा।
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने शून्यकाल में यह मामला उठाया। श्री राठौड़ ने कहा कि एक शादी में दी गई कार ने गुरुवार सुबह कुम्हेर क्षेत्र में सड़क किनारे योग कर रहे लोगों को कुचल दिया। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि कार दुल्हन का भाई चला रहा था।
उन्होंने कहा कि इस मामले में चालक कल छूट भी जायेगा लेकिन ऐसे हादसों को रोकने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए और इसके लिए ऐसे मामलों में चालक का लाईसेंस निलम्बित किया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह कुम्हेर क्षेत्र में धनवाड़ा रोड पर सिरसई गांव के पास सड़क किनारे योग कर रहे लोगों को तेज गति से आई कार ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। यह कार एक शादी समारोह में दूल्हे को दी गई थी।
जोरा
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image