Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में मानसून पड़ा फीका

जयपुर 14 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में अब तक सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी है लेकिन फिलहाल मानसून के फीका पड़ जाने से किसानों को चिंता होने लगी है।
राजस्थान के दक्षिण भाग एवं उससे लगते गुजरात में चक्रवाती परिसंरचना के कारण राज्य में मानसून कमजोर पड़ा हुआ है और इस कारण हवाएं देश के उत्तर क्षेत्र में बने कम दबाव वाले क्षेत्र में पहुंच रही हैं और वहां बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार ऐसी स्थिति में प्रदेश में मानसून के फिर से सक्रिय होने में सप्ताह भर या इससे ज्यादा का वक्त लग सकता है। राज्य में जुलाई के प्रथम सप्ताह में मानसून के पहुंचने के बाद राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर अच्छी बरसात हुई लेकिन बाद में फीका पड़ गया।
इससे प्रदेश में बुवाई कर चुके और अब बुवाई करने वाले किसानों की चिंता बढ़ने लगी है वहीं पाकिस्तान से सीमांत जिलों में हमला कर चुके टिड्डी दल मानसून की इस बेरुखी के चलते अधिक सक्रिय एवं पनप रहे है। इससे किसानों की चिंता और बढ़ने लगी है। हालांकि टिड्डी दलों के प्रति राज्य सरकार सतर्क है और कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया इस पर नजर रखे हुए है। श्री कटारिया ने आज प्रभावित जिलों के सभी कलेक्टरों को हालात पर नजर रखने तथा प्रभावित क्षेत्रों में रसायनिक छिड़काव करने के निर्देश दिये है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार राज्य में गत एक से तेरह जून तक सामान्य वर्षा 121़ 26 मिलीमीटर के मुकाबले 150़ 79 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 24़ 3 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इस दौरान 135़ 45 मिलीमीटर बरसात हुई थी।
इस दौरान राज्य के चार जिलों चित्तौड़गढ, धौलपुर, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ में असामान्य तथा चौदह जिले अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर एवं उदयपुर में सामान्य से अधिक बरसात हो चुकी है जबकि बीकानेर, गंगानगर एवं हनुमानढ़ तीन जिले ऐसे है जो सूखे पड़े हैं और वहां अब तक केवल अल्प वर्षा हुई। प्रदेश के अलवर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, पाली और सिरोही जिलों में अभी इसकी कमी बनी हुई है।
राज्य के उदयपुर संभाग के जिन तीन जिलों में असामान्य वर्षा दर्ज की गई हैं उनमें प्रतापगढ में अब तक 410़ 53 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 88़ 1 प्रतिशत अधिक हैं। इसी तरह डूंगरपुर जिले में 296़ 69 मिलीमीटर बरसात हुई सामान्य से 69़ 3 प्रतिशत अधिक है तथा चित्तौड़गढ़ में 267़08 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य 67़4 प्रतिशत अधिक है। इस तरह उदयपुर संभाग में इस दौरान सामान्य वर्षा 174़ 78 मिलीमीटर की जगह 283़56 मिलीमीटर बरसात हो चुकी जो सामान्य से 62़ 2 प्रतिशत ज्यादा है। इसी प्रकार भरतपुर संभाग के धौलपुर जिले में इस दौरान 237़ 71 मिलीमीटर वर्षा हुई जो सामान्य से 82 प्रतिशत अधिक है।
राज्य के बीकानेर जिले में इस दौरान केवल 16़ 30 मिलीमीटर वर्षा ही हुई है जो सामान्य से 72 प्रतिशत कम है। इसी तरह श्रीगंगानगर जिले में 18़ 85 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 65़ 3 प्रतिशत कम है तथा हनुमानगढ़ में अब तक 26़ 57 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जो सामानय 63़ 8 प्रतिशत कम है।
प्रदेश में अब तक हुई वर्षा से छोटे बड़े बांधों का जल स्तर में भी बढोत्तरी हुई जिससे पिछले पन्द्रह जून के बाद इन बांधों के जलस्तर में 6़ 58 प्रतिशत की वृद्धि हुई। गत 15 जून को बांधों का जलस्तर 3425़ 91 एमक्यूएम था जो तेरह जुलाई तक बढ़कर 4274 एमक्यूएम हो गया जो कुल भराव क्षमता का 33़ 55 प्रतिशत है। इन बांधों की भराव क्षमता 12701़ 73 एमक्यूएम है। राज्य में इस वर्षा से अब तक पांच बांध लबालब हो चुके है जबकि 283 आंशिक रुप से भरे गये है। हालांकि अभी 522 बाद खाली है।
जोरा
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image