Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लूट, अपहरण करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार

जयपुर, 14 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन लूटने और अपहरण करके फिरौती मांगने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करके तीन बंधकों को मुक्त कराया है।
पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने आज बताया कि रात दो बजे भांकरोटा थाने में सूचना मिली कि अजमेर रोड पर महापुरा के पास रामू के ढाबे के नजदीक एक गुजरात नम्बर की स्कार्पियो गाड़ी में पांच लोग सवार हैं जो चार व्यक्तियों से लूटपाट करके उनकी वर्ना गाड़ी लेकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि इस पर आसपास नाकाबंदी करवाई गई और कुछ चश्मदीदों से जानकारी हासिल करने के बाद स्कार्पियो के औमेक्स सिटी के शंकरा रेजिडेन्सी में होने की सूचना मिली। तब पुलिस दल मौके पर पहुंची तो स्कोर्पियों को शंकरा रेजिडेंसी के पार्किंग में देखा। लुटेरों के भी वहीं छुपे होने और उनके पास हथियार होने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गये।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए मौके से एक लुटेरे को दबोंचकर उससे पिस्तौल और कारतूस बरामद किये। पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथियों ने इसी रेजिडेंसी के एक फ्लैट में तीन लोगों का अपहरण करके उन्हें फिरौती के लिये पिछले सात दिनों से बंधक बनाया हुआ है। इस पर करीब 100 जवानों ने रेजिडेंसी की घेराबंदी की और वहां निवासरत लोगों से पूछताछ के बाद करीब 12 घंटे चले तलाशी अभियान में करीब 600 फ्लैट और कार्यालयों की तलाशी ली और एक फ्लैट में विभिन्न स्थानों पर छुपे सात लुटेरों को गिरफ्तार किया। इन लुटेरों में भवानी सिंह (19), दीपक रोहिला (21), राहुल यादव (19), लोकेंद्र सिंह (24), पवन स्वाती (22), जितेंद्र सिंह (20), और अनुपम सोनी (19) हैं। इनमें लोकेंद्र सिंह जयपुर के सोडाला क्षेत्र का है जबकि शेष सभी हरियाणा के हैं। इनमें कोई लुटेरा रसोई के सिंक के नीचे, एक छत पर गुमटी में जबकि अन्य छत पर पानी की टंकियों में छुपे थे। मौके से बंधक बनाये गये लुतफान शेख (19) ठाणे (महाराष्ट्र), पी मलंग शाह (44) चितुर, आंध्रप्रदेश और मोहम्मद शहजाद (36) (बीकानेर) को मुक्त कराया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हरियाणा और दिल्ली में फिरौती के लिये कई लोगों को बंधक बना चुके हैं और उन्हें फिरौती लेकर ही छोड़ा है। गत 11 जुलाई को उन्होंने जवाहरनगर थाना क्षेत्र में राहगीर से दो आईफोन मोबाइल लूटे। उन्होंने वाहन छीनने की कई वारदातें करना कबूला है।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इन आरोपियों ने बंधकों को सात दिनों से बंधक बनाया हुआ था। उन्हें कभी वाहन में तो कड़ी फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया था। उन पर अमानवीय अत्याचार किये गये। लुटेरों ने प्लास से उनके नाखून उखाड़ दिये, उनके कान काट लिये। उन्हें बेल्टों से पीटा। बंधकों ने बताया कि बदमाशों ने एक दो दिन में उनकी हत्या करने की धमकी दी थी। इस पर वे जीवन की उम्मीद छोड़ चुके थे।
सुनील
वार्ता
More News
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image