Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शिक्षा विभाग का कोई भी कार्मिक नमूने लेने का कार्य नहीं करेगा-डोटासरा

जयपुर, 15 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित ‘शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों के मल के नमूने लाने’ समाचार को भ्रामक बताते हुए स्पष्ट किया है कि शिक्षा विभाग का कोई भी कर्मचारी यह कार्य नहीं करेगा।
श्री डोटासरा ने आज यहां कहा कि इस संबंध में जारी आदेशों को गलत ढंग से समझा गया है। सरकार का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर यह कार्य करेगा। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि शिक्षकों का कार्य अभिभावकों को छात्रों के स्वास्थ्य हित के इस कार्य में जांच के लिए प्रेरित करने का है ताकि किसी स्तर पर नमूने लेने वालों को कोई बाधा नहीं आए।
इससे पहले श्री डोटासरा ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर राज्य के शिक्षकाें को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि शिक्षक अर्थात् गुरूजन ही देश के भविष्य का निर्माण करते है। शिक्षक विद्यार्थी का जीवन ही नहीं गढ़ते बल्कि श्रेष्ठ समाज की नींव तैयार करते हैं। गुरू को हमारे यहां गोविन्द से भी बड़ा बताया गया है। उन्हाेंने कहा कि शिक्षक समाज की आधारशिला हैं। समाज में व्याप्त अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश कोई फैलाता है तो वह शिक्षक ही है। उन्होंने गुरू पूर्णिमा पर प्रदेश के शिक्षकों को प्रणाम करते हुए उनका आह्वान किया है कि वे राजस्थान को देश का अग्रणी शिक्षा राज्य बनाएं।
सुनील
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image