Friday, Mar 29 2024 | Time 04:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अज्ञात बदमाशों ने एटीएम काटकर 18 लाख रूपये लूटे

अलवर 15 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के शाहजहांपुर में दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर औधोगिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्थापित एटीएम काटकर 18 लाख रूपये लेकर फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार गत रात्रि को अज्ञात चोरों ने बैंक के भवन के जंगले को तोड़कर अंदर घुस कर लोहे के कटर से एटीएम मशीन को काटकर एटीएम में रखे 18 लाख रुपये की राशि लेकर रफूचक्कर हो गए। शनिवार एवं रविवार को बैंक की छुट्टी होने के कारण घटना की जानकारी बैंक अधिकारियों को सोमवार को बैंक खोलने के बाद आज सुबह साढ़े दस बजे हुई।
बैंक के शाखा प्रबंधक मनदीप कौर ने बताया कि बैंक खुलने पर बैंक अधिकारियो को बैंक में रखे एटीएम को टूटा हुआ दिखाई दिया तो तुरंत घटना की सुचना पुलिस थाना को दी। सुचना मिलने पर थाना अधिकारी अजित बड़सरा ने घटना की जानकारी लेते घटना स्थल का मौका देख जाँच पड़ताल में पाया कि चोरो ने पहले की तरह जंगले को तोड़कर अंदर घुस कर अज्ञात चोरों ने बैंक का एटीएम को लोहे काटने के ग्रन्डर से काट कर उसमें रखे 18 लाख रुपये को ले गये सीसीटीवी फुटेज में मुँह पर कपड़ा बाँधकर अंदर प्रवेश करता दिख रहै है।
बदमाश स्ट्रांग रूम को तोड़ने में नाकाम रहे इसलिए स्ट्रांग रूम में रखे हुये 22 लाख 46 हजार चार सौ अस्सी रुपये स्ट्रांग रूम में रखे सेफ बच गये। गौरतलब है कि इसी बैंक में बीते दो वर्ष पहले दिन दहाड़े 32 लाख रुपये हथियार की नोक बदमास लूट ले गये थे, उसके बाद भी बैंक अधिकारियों ने सबक नही लिया बैंक में रात्रि को कोई गार्ड नही होने से चोरो के हौसले बुलंद है।
जैन रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image