Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में नौ हजार 676 व्याख्याताओं के पद रिक्त

जयपुर 16 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में वर्तमान में नौ हजार 676 व्याख्याताओं के पद रिक्त है।
राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि जुलाई तक राज्य भर में 9 हजार 676 व्याख्याताओं के पद रिक्त हैं। श्री डोटासरा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में 104 व्याख्याताओं के पद रिक्त है जबकि अनूपगढ़ में इनके अब तक 61 पद खाली पड़े हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष की डीपीसी कराई जा चुकी है और 1954 कार्मिक डीपीसी से चयनित होकर पदस्थापित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि व्याख्याताओं की भर्ती के लिए अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेजी गई है। आयोग से चयन होते ही अनूपगढ़ सहित पूरे प्रदेश भर में व्याख्याताओं को नियुक्ति दी जाएगी।
इससे पहले उन्होंने विधायक संतोष के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए अनुपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में विभिन्न विषय व्याख्याताओं के स्वीकृत एवं रिक्त पदों का विवरण सदन के पटल पर रखा।
जोरा
वार्ता
image