Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आईटीआई कॉलेज का अधीक्षक एक हजार रू. की रिश्वत लेते गिरफ्तार

श्रीगंगानगर,16 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बीकानेर जिले के खाजूवाला में सरकारी आईटीआई कॉलेज के अधीक्षक देवेन्द्र कुमार को आज एक हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी इस कॉलेज में अनुदेशक मोहनलाल और मुकेश अनुबंध के आधार पर लगे हुए हैं। इन दोनों अनुदेशकों ने गत दिनों शिकायत की थी कि उनका मासिक वेतन देने के बदले अधीक्षक द्वारा एक हजार रूपये की मांग की जाती है। शिकायत का कल सत्यापन करवाने के दौरान कल आरोपी देवेंद्र कुमार मोहनलाल के अप्रैल माह का वेतन देने के बदले एक हजार रूपये ले लिए। आज दूसरे अनुदेशक मुकेश को ब्यूरो की टीम ने एक हजार रूपए देकर भेजा। आरोपी अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने जैसे ही यह रुपए पकड़े, ब्यूरो की टीम ने उसे पकड़ लिया।
ब्यूरो ने राजसमंद जिले के कांकरोली निवासी आरोपी देवेन्द्र कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।
सेठी रामसिंह
वार्ता
image